अफवाह! कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में पैदा हो रहा चुंबकीय गुण, 11 साल के बच्चे ने खोली पोल

By: Pinki Sat, 12 June 2021 1:36:45

 अफवाह! कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में पैदा हो रहा चुंबकीय गुण,  11 साल के बच्चे ने खोली पोल

पिछले कुछ दिनों से देशभर में यह अफवाह उड़ रही है कि कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में चुंबकीय गुण पैदा हो रहे है। महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से कुछ फोटो और वीडियो इससे संबंधित सामने आए है। इनमें लोग वैक्सीन लगने के बाद शरीर पर लोहे और अन्य धातु की वस्तुएं चिपका कर बता रहे हैं। हालाकि, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन में किसी भी तरह की धातु नहीं है इसलिए यह सभी बातें निरर्थक है। इस बीच उदयपुर के नरोत्तम गौड़ और उनके 11 साल के पोते यश ने वैक्सीनेशन को लेकर किए गए इन दावों की पोल खोल कर रख दी है। भास्कर की खबर के अनुसार नरोत्तम गौड़ के 11 साल के पोते को कोई वैक्सीन नहीं लगी है फिर भी उसमें चुंबकीय शक्ति होने का दावा किया जा रहा है। इससे साफ है कि वैक्सीन की वजह से ऐसा नहीं हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में फॉरेन बॉडी होने से ऐसा हो सकता है, लेकिन यह लाखों में कुछ लोगों में होती है। गर्मी में पसीने से चिपकना ही एक मात्र कारण है।

उदयपुर के धोली बावड़ी इलाके में रहने वाले नरोत्तम गौड ने बताया कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा होने की खबरें चल रही थी। मैंने भी वैक्सीन लगवा रखी थी ऐसे में मैंने सोचा मैं भी अपने शरीर पर आजमाने का फैसला किया। इसके बाद मैंने घर में रखे सिक्के और चम्मच शरीर पर रखे, जो चिपक गए। जिन्हें देखकर मैं चौक गया। मुझे यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कोरोना वैक्सीन की वजह से हुआ है।

ऐसे में मन में उठे सवालों को खत्म करने के लिए मैंने अपने 11 साल के पोते यश का सहारा लिया और अपने पोते के शरीर पर धातुओं को चिपकाने का प्रयोग शुरू किया। इसके कुछ ही देर बाद यश के शरीर पर भी सिक्के और चम्मच चिपकने लगे। जिसे देख नरोत्तम के परिजन भी हैरान हो गए, क्योंकि यश को अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगी थी। इसके बाद नरोत्तम ने कहा कि यह कमाल वैक्सीन का नहीं बल्कि हमारे शरीर की किसी कोशिका या फिर खानपान का है, जिसको लेकर देशभर में जो अफवाह है चल रही है। वह पूरी तरह गलत और भ्रामक है। जबकि, कोरोना से लड़ने के लिए सिर्फ वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है।

ये भी पढ़े :

# खांसी : देती है जबरदस्त तकलीफ, ये घरेलू नुस्खे आजमाकर जल्द से जल्द पाएं आराम

# समुद्री नमक : यहां जानें इसके प्रकार, दूर करता है कई शारीरिक और मानसिक बीमारियां, देखें...

# प्रत्यूषा बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में था, सिर्फ दो लड़कियां जानती थीं कि मैं बाईसेक्शुअल हूं: विकास गुप्ता

# खबर कंफर्म! प्रेग्नेंट है TMC सांसद नुसरत जहां, बेबी बम्प के साथ फोटो आई सामने; निखिल बोले- यह मेरा बच्चा नहीं

# वैक्सीनेशन की दो डोज के बीच का समय बढ़ाने पर उठे सवाल, अमेरिकी एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा - संक्रमण का ज्यादा खतरा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com